संगीतकार ए.आर.रहमान की निर्देशन में नई पारी, फिल्म 99 सॉग्स का पोस्टर किया साझा
जाने माने संगीतकार और गायक बतौर निर्माता और पटकथा लेखक अपना करियर की शुरुआत कर रहें है। दो बार के ऑस्कर विजेता रह चुके ए.आर. रहमान आगामी फिल्म 99 सॉन्ग्स से यह नई शुरुआत करेंगे।
जाने माने संगीतकार और गायक बतौर निर्माता और पटकथा लेखक अपना करियर की शुरुआत कर रहें है। दो बार के ऑस्कर विजेता रह चुके ए.आर. रहमान आगामी फिल्म 99 सॉन्ग्स से यह नई शुरुआत करेंगे।
उन्होने फेसबुक पर गुरुवार को अपना पोस्टर साझा किया। जिसमें एक जोड़े को एक प्यानो के सहारे हवा में लटके हुए देखा जा रहा है। रहमान इन अपने इस पोस्टर को साझा करते हुए लिखा कि ' आपके समर्थन और समर्थन और शुभकामनाओं के साथ, मै इस फिल्म के पोस्टर को आपके साथ साझा कर रहा हुं। फिल्म का निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति कर रहे हैं, और यह 2017 में रिलीज होगी।
आमिर खान ने दी बधाई
इस खास मौके पर सुपरस्टार आमिर खान ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आमिर ने गुरुवार को ट्वीट करके ए.आर. रहमान के पोस्टर की तारीफ की। उन्होने ट्वीट किया किक बेहतरीन पोस्टर ए.आर.रहमान। आपको फिल्म के लिए बहुत बहुत शुभकामनाऐं। भगवान आपको शक्ति दे।
आमिर रहमान के साथ रंगीला, लगान, मंगल पांडे : द राइजिंग और गजनी जैसी सुपरहिट फिल्मों में कर चुके है।