
Actor nandamuri balakrishna
टॉलीवुड के महशूर एक्टर और हिंदूपुर निर्वाचन क्षेत्र से तेदेपा विधायक उम्मीदवार नंदमूरी बालाकृष्ण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो के चलते नंदमूरी की काफी आलोचना हो रही है। इस वीडियो में नंदमूरी को टीडीपी समर्थक को पीटते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह घटना उस समय कैमरे पर कैद हुई जिस समय बालाकृष्ण विजयनगरम जिले में चुनाव अभियान में भाग ले रहे थे। जहां उन्होंने एक तेदपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी।
इस वीडियो में नंदमूरी बालाकृष्ण एक युवक का पीछा कर उस पर हमला करते दिख रहे हैं। महज 49 सेकंड के इस वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो रहा है। इस छोटे से क्लिप में बालाकृष्ण की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है और अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि बालाकृष्ण ने युवक पर आखिर हमला क्यों किया। नंदमूरी की इस हरकत की आलोचना विपक्ष ही नहीं बल्कि स्वयं उनकी पार्टी के नेता भी बालाकृष्ण की आलोचना कर चुके हैं।
हांलाकि बाद में बालाकृष्ण ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी थी। एक अन्य घटना में उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता के साथ अशिष्ट व्यवहार किया था।
Published on:
08 Apr 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
