
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की वहवाही लूट रही हैं। वेब सीरीज 'पंचायत 2' (Panchayat 2) में मंजू देवी का रोल निभाने के बाद से वह हर घर में पॉपुलर हो चुकी हैं। नीना अपने बिंदास अंदाज के साथ ही हमेशा किसी न किसी टॉपिक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। इस बीच पहली बार ऐसा हुआ जब उन्होंने अपने अलग अंदाज में नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह मीडिया पैपराजी पर बिना अनुमति के फोटो क्लिक करने पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं।
बता दें कि नीना गुप्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा हे कि एक्ट्रेस मुंबई के नेहरु सेंटर में एक आर्ट फेस्टिवल में अलग अंदाज में पहुंची हैं। फैंसी ड्रेस और सनग्लासेज में नीना का लुक बेहद कूल लग रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता जा रही होती हैं कि तभी एक शख्स बिना पूछे उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगता है। जिस पर वह उसे देखती हुईं आगे चलती हैं और ये बोलती हुईं दिखाई दे रही हैं कि 'लोग बिना पूछे फोटो क्लिक कर लेते हैं। मैं तो प्राइवेट प्रोपर्टी हूं ना.. कोई बात नहीं..'!! हालांकि नीना ने ये बात बड़े ही कूल अंदाज में कही है।
नीना गुप्ता की वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्हें बिना अनुमति तस्वीर क्लिक करना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग एक्ट्रेस की इस मामले को लेकर तारीफ भी कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि सेलेब्स की भी अपनी अलग प्राइवेसी होती है। यही वजह है जो सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
Published on:
20 Jan 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
