12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन ने तब्बू की तारीफों मं गढ़े कसीदे

जहां एक ओर अजय देवगन फिल्म गंगाजल के सीक्वेल में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देंगे तो वहीं दूसरी ओर उनकी एक और अपकमिंग मूवी दृश्यम में वे अभिनेत्री तब्बू को टक्कर दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

mohani giri

Jul 10, 2015

जहां एक ओर अजय देवगन फिल्म गंगाजल के सीक्वेल में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देंगे तो वहीं दूसरी ओर उनकी एक और अपकमिंग मूवी दृश्यम में वे अभिनेत्री तब्बू को टक्कर दे रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए दृश्यम के ट्रेलर में अजय देवगन और तब्बू एक-दूसरे को टक्कर देने में लगे हैं लेकिन एक्टर ने अपनी को-स्टार की जमकर तारीफ की है। अजय का कहना है कि इस फिल्म में महिला पुलिसकर्मी का रोल तब्बू के अलावा कोई और नहीं निभा सकता था।

अपनी फिल्म को प्रमोट करने एक एमएफ रेडियो स्टेशन पहुंचे अजय ने कहा कि, हम चाहते थे कि तब्बू ये फिल्म करें क्योंकि मुझे लगता है कि ये परफोर्मेंस कोई और नहीं कर सकता। फिल्म इंसानी भावनाओं पर आधारित है। फिल्म में मेरे और तब्बू के बीच बहुत टकराव है और यही टकराव फिल्म का प्लॉट है।
drashyam
बताते चलें कि इस फिल्म में तब्बू एक आईजी का किरदार अदा करते नजर आ रही हैं, जो बेहद सख्य हैं लेकिन वाबजूद वे काफी से भी इमोशन्स जुडी हैं। लेकिन फिल्म में सख्त डीआईजी की भूमिका में तब्बू कई बार अपने इमोशन्स पर काबू करती है और किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है।

तब्बू ने कहा कि इस रोल के लिए उन्होंने किसी और से प्रेरणा नहीं ली। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने मलयालम फिल्म से प्रेरणा ली थी क्योंकि हम उसी के ज्यादातर पहलुओं को फॉलो कर रहे हैं। किरदार इतना मजबूत है कि किसी और किरदार को फॉलो करने की जरूरत नहीं है।

हालांकि फिल्म में कोई एक्शन सीन नहीं है और तब्बू इस बात से राहत महसूस करती हैं कि फिल्म में फाइट सीन्स नहीं हैं क्योंकि फाइट सीन्स होने पर उन्हें और तैयारी करनी पड़ती। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी दृश्यम में अजय और तब्बू के अलावा श्रिया सरन भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी। ये फिल्म एक मलायलम फिल्म की रीमेक है।

ये भी पढ़ें

image