बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म मिस्टर चालू के लिये उनसे बातचीत नहीं की गयी है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में कंगना के काम की प्रशंसा हो रही है। कंगना ने उन बातों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि कंगना से मिस्टर चालू के लिए बातचीत की गई थी।
उन्होंने कहा मैंने किसी फिल्म के लिए किसी से कोई बातचीत नहीं की है। हाल ही में चर्चा थी कि रीमा कागती ने अपनी फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा से लीड रोल से बात की थी।
साथ ही फिल्म के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भी कास्ट किए जाने की बात सामने आई थी। फिल्म मिस्टर चालू की कहानी ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जिसे शादी में भरोसा नहीं है।