टीवी सीरियल कसम से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देशाई जल्द ही रॉक ऑन रिटर्न्स में अभिनय करते नजर आएंगी।
हालांकि उन्होंने इससे पहले भी रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुबंई, बोल बच्चन और आई मी एंड मैं जैसी फिल्मों में अपना ग्लैमस अभिनय दिखा चुकी हैं। लिहाजा प्राची इस बार बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और फरहान अख्तर के संग अभिनय करते नजर आएंगी। दिलचस्प यह है कि इस बार फिल्म में श्रद्धा कपूर भी अभिनय करते नजर आएंगी।
प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बताया कि रॉक ऑन रिटर्न्स फिल्म की शूटिंग अगस्त के लास्ट वीक में शुरू होगी। गौरतलब है कि यह फिल्म साल 2008 की रॉक ऑन फिल्न का हिट म्यूजिकल ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग शिलॉंग और मेघालय में होगी। जो अगले साल अगस्त यानी 2016 में रिलीज होगी।
सिधवानी ने आगे बताया कि सीक्वल में श्रद्धा कपूर भी शामिल होंगी। ऐसी उम्मीद है कि पहली फिल्म की स्टार कास्ट प्राची देसाई, अर्जुन रामपाल और फरहान अख्तर भी फिल्म का हिस्सा होंगे। जो फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर करेंगे, जो कि उन्ही के डायरेक्शन की डेब्यू फिल्म होगी।