
संजय लीला भंसाली की भांजी
Sanjay Leela Bhansali Niece: बॉलीवुड में बहुत से स्टार किड्स हैं, मगर इनमें से एक ऐसा भी है जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। फोटो में दिख रही ये बच्ची एक मशहूर एक्ट्रेस है। इसकी पहली फिल्म हुई थी फ्लॉप।
ये फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की रिश्तेदार हैं और अब ये 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से कर रही है वापसी। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शर्मिन सेगल हैं। ये संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से फिर से वापसी कर रही हैं। इनकी पहली फिल्म थी ‘मलाल’, इसमें उनके को-स्टार थे मिजान जाफरी।
यह भी पढ़ें: डैनी के बेटे का लेटेस्ट लुक वायरल, वीडियो देख बोले लोग- नेक्स्ट सुपरस्टार
ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, इसने बस 3 करोड़ रुपये ही कमाए थे। इसके बाद इन्होंने कई फिल्में की, लेकिन वो भी कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाईं। अब वो अपने मामा की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से कमबैक कर रही हैं। इसमें वो आलमजेब के किरदार में हैं। ये 1 मई को Netflix पर रिलीज होगी।
शर्मिन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले संजय लीला भंसाली के साथ कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया था। जैसे ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ आदि।
'हीरामंडी' से शर्मिन OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं। ये उनकी पहली वेब सीरीज होगी। शर्मिन बेला सेगल की बेटी हैं। बेला संजय लीला भंसाली की बहन हैं। शर्मिन की शादी हो चुकी है और उनके पति अमन मेहता एक फार्मा कंपनी के डायरेक्टर हैं।
Published on:
19 Apr 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
