
सीमा जबसे भारत आईं हैं, पाकिस्तानी जनता उनका खुलकर विरोध कर रही है।
पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इन दिनों फेमस यूट्यूबर बनकर भारत में उभरी हैं। सीमा हैदर ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर भी खुशी जाहिर की है। आए दिन भगवान राम के प्रेम में डूबी नजर आ रही हैं। भगवा टोपी लगाए सीमा हैदर का भगवान राम का भजन गाते वीडिया सोशल मीडिया वायरल हो चुका है।
इसके साथ ही अब उनके बेटे के साथ का एक भजन और वीडियो वायरल हो रहा है। सीमा अपने बच्चों को भी हिंदू संस्कार देने में जुटी हुई हैं। उनके बेटे का हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बेटा बिना देखे बिना रुके चालीसा पढ़ रहा है, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
सीमा ने बताया कि उसने अपने बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करा दिया है। सीमा हैदर अपन बच्चों को हिंदू नाम भी दे चुकी हैं।
सीमा ने बताया कि उसने बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करा दिया है। सीमा पहले ही बता चुकी हैं कि उन्हें हिंदू रीति-रिवाज बहुत पसंद हैं और पाकिस्तान में रहकर भी वह भगवान कृष्ण की पूजा करती थी। सीमा हैदर ने कहा कि भारत आकर उसकी सारी ख्वाहिश पूरी हो गई है और उसे यहां बहुत अधिक सम्मान मिल रहा है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि जांच से क्लीनचिट मिलने के बाद वह पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगी।
सीमा का बेटा जिस अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है, उसे देखकर हर सनातनी हिंदू बहुत खुश होगा। लेकिन जब यही वीडियो पाकिस्तान के लोग देखेंगे तो उन्हें मिर्ची लग सकती है। सीमा जबसे भारत आईं हैं, पाकिस्तानी जनता उनका खुलकर विरोध कर रही है। जब पहली बार सीमा ने भारत में आकर हिंदू देवी देवताओं की पूजा की थी तो पाकिस्तानियों ने इसका भी विरोध किया था। आप भी देखें वीडियो
Updated on:
29 Oct 2024 12:56 pm
Published on:
18 Jan 2024 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
