
Pandya Store, 7th September 2021: आज के एपिसोड में पांड्या परिवार जन्मष्टमी का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मना रहा है । धरा और सुमन उत्सव में जाती है तभी उन्हें मौहल्ले की औरतें मिल जाती हैं। जब सुमन धरा को जन्माष्टमी की पूजा करने के लिए बोलती है तो वहां मौजूद औरतें धरा को मां ना बन पाने का ताना मारती हैं। सुमन धरा का बचाव करती है और कहती है कि कृष्ण जी की कृपा से धरा मां बन जाएगी। उधर ऋषिता अनिता को अपने कपड़े देकर उसे पहनने के लिए कहती है। अनिता उसकी बातों में आ जाती है और ऋषिता के साथ चली जाती है।
धरा को ठोकर लग जाती है
धरा कृष्ण जी को रखने जा रही होती है और तभी उसका पैर तार में अटक जाता है और उसे ठोकर लग जाती है। गौतम धरा को गिरने से बचाता है। वही सभी घर वाले धरा को लेकर परेशान हो जाते है और सुमन धरा को डाट लगाकर कहती है कि वो ऐसे समय में लापरवाही ना बरते।
सुमन और प्रफुल्ला के बीच नोक-झोंक
देव जन्मष्टमी के उत्सव को शुरु करता है। वही प्रफुला जब त्यौहार मनाने उत्सव में आती है तो सुमन उसे रोक देती है। प्रफुला और सुमन में कहासुनी शुरु हो जाती है, वही सुमन प्रफुला को रावी के बार में बुरा भला बोलने लगती है। वही शिवा को ये सब सुन कर गुस्सा आ जाता है और वो प्रफुला से लड़ने लगता है। प्रफुला ये दावा करती है कि वो रावी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढ़ निकालेगी। शिवा ये बात सुनकर स्टेज पर जाता है और रावी से तलाक लेने की बात सब को बता देता है, तभी गौतम वहां आता है और शिवा को रोकता है।
रावी पूजा में आने का फैसला लेती है
वहीँ रावी ये सब तमाशा उपर से देख रही होती है। वो ठान लेती है कि अब वो भी पूजा में जाएगी। उधर क्रिश रावी के सारे कपड़े छुपा देता है ताकि रावी केवल गौतम का लाया हुआ लहंगा पहन ले। तभी वहां रावी आ जाती है और क्रिश को देख लेती है।
Updated on:
07 Sept 2021 11:20 am
Published on:
07 Sept 2021 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
