Pandya Store 9 September 2021: रावी ने जलाया गौतम का तोहफा, धरा को आए जाते हैं चक्कर
नई दिल्लीPublished: Sep 09, 2021 11:11:04 am
Pandya Store 9th September 2021 Written Update: आज के एपिसोड में रावी गौतम का तोहफा जला कर उसे एक मटके में रख लेती है और वो मटका धरा के सामने जाकर फोड़ देती है। धरा ये देख कर उदास हो जाती है और उसे चक्कर आ जाते हैं। वही बाद में दही-हांडी प्रतियोगीता शुरु होती है जहां सब रावी और शिवा का हौसला बढ़ा रहे हैं।
नई दिल्ली। कृष्ण जी का जन्म होने ही वाला है और सब उल्लास के साथ उनके जन्म का इंतज़ार कर रहे हैं। वही धरा गौतम को बताती है कि पहले जब वो कृष्ण जी को झुला झुलाती थी तब सभी की नज़र उस पर रहती थी जैसे वो कोई पाप कर रही हो, लेकिन आज जब वो मां बनने जा रही है तो वो बहुत खुश है। धरा बोलती है कि इस लड़ाई में सभी घर वालो ने उसका बहुत साथ दिया है जिसमें रावी भी शामिल है। क्रिश वहां आकर धरा से माफी मांगता है क्योकी वो रावी को पूजा में नही ला पाया।