
perniti
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को आइसक्रीम ब्रांड 'वाडीलाल' के ब्रांड एबेसेडर के तौर पर चुना गया है। यहां बुधवार को एक समारोह में उनके नाम की घोषणा की गई।
परिणीति का कहना है कि वह इस करार को लेकर 'उत्साहित' हैं। परिणीति ने यहां मीडिया से कहा, ''मैं आज सचमुच उत्साहित हूं, क्योंकि वाडीलाल मेरे बचपन का हिस्सा रहा है और अब वयस्क होने पर भी यह मेरे जीवन का हिस्सा है। मैं सचमुच बेहद गर्व महसूस कर रही हूं कि उन्होंने मुझे चुना।"
वाडीलाल के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी और विक्रय और विपणन अध्यक्ष विशाल सुर्ती ने अपनी तीन नई आईसक्रीस के नए विज्ञापन अभियान का अनावरण भी किया।
परिणीति को ब्रांड एबेसेडर चुनने के बारे में गांधी ने कहा, ''वह बेहद चुलबुली, हंसमुा और सहयोगी हैं। हमने अपने सभी विज्ञापन एक ही दिन में पूरे कर लिए।"
हाल ही में अपना वजन घटाने वाली परिणीति ने कहा कि उन्हें आइसक्रीम बेहद पसंद है। इससे वजन पर होने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे व्यायाम से पहले खाना बेहतर है।
परिणीति ने यह भी कहा कि लोगों को जो भी खाने की इच्छा हो उसे खाने से खुद को रोकना नहीं चाहिए।
Published on:
07 Apr 2016 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
