
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने 22वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कतई बवाल काट दिया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही तूफान बनकर टूटी है और सभी रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए महारत हासिल कर ली है। आलम ये है कि पठान ने कई बड़ी फिल्मों जैसे आमिर खान की दंगल, साउथ स्टार यश की केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पानी पिला दिया, जिन्हें पीछे छोड़ना नामुमकिन लग रहा था। चार साल के लंबे गैप के बाद वापस सिल्वर स्क्रीन पर आकर शाहरुख खान ने हंगामा मचा दिया है। दर्शकों ने भी इसमें पूरा साथ दिया। ताबड़तोड़ टिकट की बुकिंग हुई लोगों ने फिल्म को जबरदस्त प्यार दिया। नतीजा ये हुआ कि टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात होने लगी। अब पठान ने 500 करोड़ के क्लब में ग्रैंड एंट्री ली है।
बता दें कि पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। कहना गलत नहीं होगा कि पहले ही दिन बादशाह खान ने बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office) पर बादशाहत हासिल कर ली जो अब तक कायम है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए 22 दिन पूरे हो चुके हैं और इसकी धुंआधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है। अपने तीसरे सोमवार को पठान ने 4.20 करोड़ का कलेक्शन किया और मंगलवार को ये आंकड़ा बढ़कर 5.6 करोड़ के पास पहुंच गया। इंडिया में नेट 500 करोड़ कमाने वाली पठान पहली बॉलीवुड की फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़े - वेलेंटाइन डे पर शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर
हालांकि शुरुआती आकड़े जो आए हैं, उनके मुताबिक बुधवार को शाहरुख खान की पठान ने 3.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर अब तक 502.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान कमाई के मामले में यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को कब का पीछे छोड़ चुकी है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर 'पठान' ने अब तक कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फिल्म ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर है। इस बीच जल्द ही पर्दे पर कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज होगी, जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़े - पठान के बाद जवान को सुपरहिट बनाने के लिए जुटे शाहरुख खान, एटली कुमार संग शूटिंग के लिए रवाना
Updated on:
16 Feb 2023 11:24 am
Published on:
16 Feb 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
