
pathaan controversy amid bajrang dal protest for shahrukh khan upcoming film dunki in bhedaghat
Shah Rukh Khan Dunki : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका द्वारा पहनी गई बिकनी पर लोग बवाल मचा रहे हैं। क्योंकि कुछ समुदायों को एक्ट्रेस के भगवा रंग की बिकिनी पर घोर आपत्ति है। हाल ही में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने गाने में दीपिका की ड्रेस पर विरोध जताया। विवाद में कई दूसरे हिंदू संगठनों की भी एंट्री हुई। इंदौर में शाहरुख खान के पोस्टर जलाए गए। सबकी यहीं मांग है कि गाना 'बेशर्म रंग' में एक्ट्रेस की ड्रेस बदली जाए। अब इस विवाद में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) भी शामिल हो गया है।
शाहरुख खान की 'पठान' तो मुश्किलों में घिरी हुई ही है। इसके बीच उनकी दूसरी फिल्म पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म 'डंकी' (Dunki) की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में हिंदूवादी संगठनों ने शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' पर भी विवाद खड़ा कर दिया है। एक तरफ जहां 'पठान' को लेकर करणी सेना ने लखनऊ में विरोध किया तो दूसरी ओर राजकुमार हिरानी के डायरेक्श में बन रही फिल्म 'डंकी' को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' (Shah Rukh Khan Dunki) की शूटिंग मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट की 3 जगहों पर होने वाली है। इस बीच भेड़ाघाट पर फिल्म की शूटिंग को लेकर सुबह से ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बाद में करणी सेना ने भी फिल्म को लेकर वहां विरोध प्रकट किया। जब सूचना पर पुलिस पहुंची तब भी कार्यकर्ता विरोध करते रहे। पुलिस के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता वहां धरने पर बैठ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कार्यकर्ता सुमित सिंह ठाकुर ने कहा है कि शाहरुख की फिल्म 'पठान' (Pathaan) के बेशर्म रंग गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है। हम यहां शाहरुख की फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे। दरअसल, भेड़ाघाट पर शूटिंग को लेकर वहां मौजूद सभी संगठनों के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' (Dunki Release Date) अगले साल क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की काफी हद तक शूटिंग पूरी हो चुकी है।
Published on:
17 Dec 2022 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
