
Pathan advance booking already sold one lakh 17 thousand tickets
Pathaan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। रिलीज के साथ ही यह बड़ा इतिहास रच सकती है। ऐसा हम नहीं बल्कि ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है। जिस तरह से दर्शकों में पठान को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है। इस बीच एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) भी धड़ाधड़ हो रही है। लोगों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट्स बुक करने की होड़ है।
आपको बता दें कि क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट्स तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान की पठान के एवडांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) की जानकारी शेयर की है। साथ ही तरण आदर्श ने नेशनल चेन्स का बुकिंग स्टेट्स बताया है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, भारत में 19 जनवरी की रात 11.30 बजे तक पठान के लिए पीवीआर में 51 हजार, आईनॉक्स में 38 हजार 500 और सिनेपॉलिस में 2 हजार 500 टिकट बुक हो चुके हैं।
ऐसे में अगर सभी को मिला के देखा जाए तो पठान के लिए 19 जनवरी तक कुल 1 लाख 17 हजार एडवांस टिकट बुक हुए हैं। जबकि 20 जनवरी से पूरी तरह से एडवांस टिकट्स बुक होना शुरू हो जाएंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि शाहरुख खान इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लोगों में उनकी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
आलम ये है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan Trailer) ने रिलीज होने से पहले ही इतिहास रचना शुरू कर दिया है। बहुत कम बार ही ऐसा क्रेज किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए देखा जाता है। ऐसा पहली बार है कि मुंबई के बांद्रा स्थित गेटी गैलेक्सी थिएटर में पहली बार सुबह 9 बजे का शो आयोजित किया जाएगा। तरण आदर्श के पोस्ट के मुताबिक, गेटी गैलेक्सी की शुरुआत 1972 में हुई थी और आज तक कभी पहला शो 9 बजे का नहीं हुआ।
गौरतलब है कि फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी 2023 में रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा पठान में सलमान खान का धांसू कैमियो भी होगा। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म 'डंकी' (Dunkey) का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। इसे 22 दिसंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा।
Published on:
20 Jan 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
