
Pathaan Second Trailer Release Update
Salman Khan in Pathaan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर (Pathaan Trailer) 10 जनवरी को रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 34 सेकेंड के इस ट्रेलर को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में लॉन्च किया गया है। इन तीनों वर्जन में इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। आलम ये है कि पठान का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर में शाहरुख खान एक सीक्रेट मिशन पर निकले हैं। उनका एक्शन अवतार फैंस के साथ ही सेलेब्स को भी काफी पसंद आया है। हालांकि जैसी चर्चा थी कि फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज होगा जिसमें सलमान खान (Salman Khan In Pathaan) भी दिखेंगे तो आपको बता दें कि पठान के दूसरे ट्रेलर (Pathaan Second Trailer Release Date) पर बड़ा अपडेट आ गया है।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म के साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) बनाने की शुरुआत कर दी है। यह ठीक वैसे ही है, जैसे मार्वल यूनिवर्स के तहत फिल्में बनाई जाती हैं। या ठीक वैसे ही जैसे रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी को बना चुके हैं। ऐसे में यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में टाइगर, वॉर और पठान फिल्मों के किरदार एक-दूसरे की फिल्मों में दिख सकेंगे। इससे जाहिर है कि पठान में सलमान खान (Salman Khan) भी ग्रैंड एंट्री लेते दिखेंगे।
दरअसल, मार्वल फ्रेंचाइजी से इंस्पायर होकर यशराज फिल्म्स 'पठान' का दूसरा ट्रेलर (Pathaan Second Trailer) लॉन्च करने जा रहा है। इसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे ट्रेलर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के अलावा भी कई बड़े स्टार्स की एंट्री होगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र ने खुद इस बात का दावा किया है कि वाईआरएफ के ऑनर आदित्य चोपड़ा स्पाईवर्स बना रहे हैं। ऐसे में फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दबंग सलमान खान भी जबरदस्त एक्शन मोड में दिखेंगे। उनका ये किरदार बिल्कुल टाइगर फ्रेंचाइजी वाला होगा। सूत्र ने यह भी दावा किया है कि दूसरे ट्रेलर में सलमान खान की एंट्री धांसू तरीके से होगी।
दरअसल, सलमान खान हेलीकॉप्टर से एंट्री लेंगे। इसके अलावा दूसरे ट्रेलर में उनपर ज्यादा फोकस रहेगा। वह शाहरुख खान के मिशन में उनकी मदद करते दिखेंगे। ऐसे में फैंस को भी सलमान की एंट्री का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि पठान के दूसरे ट्रेलर को रिलीज करने की आधिकारिक सूचना नहीं आई है। लेकिन इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
Published on:
11 Jan 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
