स्मृृति का जन्म 23 मार्च, 1976 में दिल्ली में हुआ। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। 1999 में स्मृति ने मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। इसी साल वह मीका सिंह के एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ के गाने ‘बोलियां’ में परफॉर्म करती नजर आईं। बता दें कि मॉडलिंग में आने से पहले स्मृति एक फेमस रेस्टोरेंट में काम करती थीं।
‘तुलसी विरानी’ का रोल कर हुईं फेमस
साल 2010 में टीवी सीरियल ‘आतिश’ से छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली स्मृति टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर में फेमस हुईं। लेकिन ‘तुलसी विरानी’ के रोल के लिए पहचानी जाने वाली स्मृति को एकता कपूर की टीम ने पहले रिजेक्ट कर दिया था। कई इंटरव्यूज में स्मृति टीवी से जुड़ने पर खुश जाहिर कर चुकी हैं। उनका कहना है कि वह टीवी से 20 साल जुड़ी रही जिसके बदौलत उन्हें इंडियन पॉलिटिक्स में आने में काफी मदद मिली। वह कह चुकी हैं कि जब मैं टीवी के लिए आॅडिशन देने आई थी तो एकता की टीम ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया जिसके बाद मैं टीवी शो के लिए सलेक्ट हुईं।
‘रामायण’ में निभाया सीता का किरदार
स्मृति ने साल 2001 में टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया। इसके अलावा उन्होंने ‘विरुद्ध’ ‘तीन बहुरानियां’ और ‘एक थी नायिका’ जैसे कई सीरियल्स में भी काम किया। 2001 में उन्होंने पारसी एंटरप्रेन्योर जुबिन ईरानी से शादी कर ली। जुबिन की पहली पत्नी का नाम मोना था। मोना और स्मृति पहले से ही दोस्त थे। जुबिन और मोना के अलग होने के बाद जुबिन ने स्मृति से शादी की। उनके एक बेटा और बेटी हैं। इसके अलावा स्मृति की एक सौतेली बेटी शानेल भी हैं।