
Pooja batra nawab shah
बॉलीवुड में कभी अपनी खूबसूरती के चहते चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस और पूर्व फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल पूजा बत्रा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इससे पहले भी पूजा अपनी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। आइए जानते हैं कि इस बार पूजा बत्रा किस एक्टर को डेट कर रही हैं।
42 साल की पूजा बत्रा इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के को स्टार नवाब शाह को डेट कर रही हैं। अपनी डेटिंग का खुालसा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया है। बता दें कि पूजा ने एक्टर नवाब शाह के साथ अपनी कई रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पशेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर के साथ रेड हार्ट इमोजी को बनाया गया है। वहीं नवाब शाह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूजा के साथ कई तस्वीर शेयर की हैं।
पूजा की पिछली जिंदगी की बात करें तो उनका नाम एक्टर अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं साल 2003 में पूजा ने एनआरआई डॉक्टर सोनू एस. अहलूवालिया से शादी कर ली थी। पूजा और सोनू की ये शादी 9 साल तक चली थी। साल 2012 में दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू बच्चा प्लान करना चाहते थे। वहीं, पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं। वह हॉलीवुड में अपना कॅरियर बनाना चाहती थीं।
Published on:
19 Jun 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
