नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूनम झावर ने हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इसके बाद अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूनम झावर ने हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इसके बाद अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
आप शायद पूनम को ना पहचान पाए, क्योंकि फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ फिल्म में नजर आईं पूनम अब बिलकुल ही अलग अंदाज में दिख रही हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस ने खुद को ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया हो। हाल ही में आई उनकी तस्वीरों के लिए उन्हें काफी सराहा गया था, लेकिन अब प्लास्टिक सर्जरी के बाद तो उन्हें पहचान पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।
पूनम की हालिया फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म 'ओह माय गॉड' में नजर आई थीं। हालांकि उनका किरदार फिल्म में साध्वी गोपी मईया का था जो कि फिल्म में बहुत ज्यादा देर के लिए नजर नहीं आया।
इसके अलावा उनके फोटोशूट्स के लिए भी वह सुर्खियों में बनी रहीं। हिंदी फिल्मों के अलावा पूनम इन दिनों साउथ इंडियन फिल्मों में भी हाथ आजमा रही हैं। उन्होंने हाल ही में कुछ फिल्में दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी की हैं।