बताया जाता है कि रविवार को गांव की महिला समिति ने शराब ठेकेदार के बोलेरो सीजी 11 बीए 0929 को पकड़ था। इसपर ठेकेदार के चार गुर्गे सवार थे। महिलाओं ने आरोप लगाया था कि ठेकेदार के गुर्गे बोलेरो में शराब भरकर गांव में बिचौलियों तक पहुंचा रहे थे। इसे लेकर गांव में बवाल हुआ था। घटना के बाद गुर्गो ने उरगा थाने में शिकायत की थी। इसमें महिला समूह पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।