पार्टी में टल्ली होकर डांस कर रहे थे पुलकित सम्राट, अचानक गिरे धड़ाम से, वीडियो हुआ वायरल
एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने भाई की जन्मदिन पार्टी में टल्ली होकर डांस कर रहे थे। स्टेज पर शर्टलेस होकर डांस कर रहे पुलकित सम्राट डांस करते-करते अचानक स्टेज से लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़े। इस वीडियो को पुलकित ने खुद अपने इंस्टाग्राम (Pulkit Samrat Instagram) पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी चौंक गई। परेशान कृति ने टेंशन में आकर कमेंट सेक्शन में आउच शब्द को पांच बार लिखा है। वहीं फैंस भी पुलकित सम्राट की चिंता कर रहे हैं।