9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस सिंगर हरभजन मान का हुआ भयानक एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, शीशे हुए चकनाचूर

Singer Harbhajan Mann Accident: इंडस्ट्री से बड़ी खबर आ रही है। फेमस सिंगर हरभजन मान का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार कुरुक्षेत्र के पास हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। आइये जानते हैं सिंगर की हालत कैसी है?

2 min read
Google source verification
Punjabi Singer Harbhajan Mann terrible Accident

Punjabi Singer Haribhajan Mann (Image: Patrika)

Singer Harbhajan Mann Accident: अपनी दमदार आवाज से लाखों दिलों में राज करने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर हरभजन मान का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। हरभजन मान का दिल्ली में शो था जिसे खत्म करने के बाद वह अपने बेटे के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे और रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। सिंगर की गाड़ी सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे NH-44 पर जैसे ही पहुंची, वह डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पलट गई और गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए।

हरभजन मान का हुआ एक्सीडेंट (Singer Harbhajan Mann Accident)

हरभजन मान और उनके बेटे इस बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। कार में हरभजन के साथ उनके बेटे, बॉडीगार्ड और ड्राइवर सभी मौजूद थे और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है जब सिंगर दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे तब सुबह के पांच बजे के करीब उनकी कार हाईवे पर पहुंची तो उसके सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक गाड़ी घुमा दी और ये डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि पूरी कार के शीशे टूट गए।

गाड़ी के सामने गाय आने से हुआ था एक्सीडेंट (Singer Harbhajan Mann Health Update)

इस हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सिंगर और उनके साथ मौजूद सभी लोगों को कार से निकाला और दूसरी कार से उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। अब सिंगर और उनके बेटे सुरक्षित हैं। वहीं, इस हादसे के बाद सिंगर के फैंस चिंतित हो उठे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई है। हर कोई उनकी सेहत जानना चाह रहा है। हालांकि, अब तक सिंगर या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, पर कहा जा रहा है कि इस हादसे में हरभजन मान और उनके बेटे अवकाश मान बच गए हैं उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं।

हरभजन मान ने दिए हैं इंडस्ट्री को कई हिट गाने

बता दें, सिंगर हरभजन मान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बेहद मशहूर हैं। अक्सर हरभजन मान देश-विदेश में अपने शो के लिए जाते रहते हैं। पंजाब के बठिंडा में जन्में हरभजन मान ने 2002 में पंजाबी फिल्म 'जी आया नूं' से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी और इसके बाद 'असां नूं मान वतन दा', 'मिट्टी वजां मारदी', 'मेरा पिंड माई होम' और 'हीर रांझा' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है।