3 Idiots के Farhan की तरह ही रही R Madhavan की Life, रो कर Papa ने कह दी थी ये बात
नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2021 05:51:12 pm
टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक आर माधवन ने अपनी पहचान बनाई है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया है। फिल्म इंडस्ट्री में आज वो जो कुछ भी हैं अपनी मेहनत के बदौलत है, लेकिन वक्त हमेशा एक जैसा नहीं होता। हाल ही में अपने शुरुआती दिनों के बार में उन्होंने कई बाते शेयर की हैं।


इसके जवाब में मधवन ने लिखा,'मैं वह बनने की कभी कोशिश नहीं करता हूं जो मैं नहीं हूं। और ना ही मैं उस पर खेद प्रकट करता हूं जो मैं हूं।'
आर माधवन को रहना है तेरे दिल में मूवी ने खूब शोहरत दिलाई। 90 के दशक के हर बच्चे के जहन में ये मूवी है। लव ट्रायंगल को दिखाती ये मूवी आज भी लोगों की जुबां पर है। इस फिल्म के सॉन्ग का खुमार आज भी कायम है। इस फिल्म से चर्चा में आए आर माधवन आज बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई बड़े बैनर की फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन हमेशा से हालात या माहौल ऐसा नहीं रहा कि उनके इस फील्ड को लेकर एप्रीसिएशन मिला हो।