
Radhika Apte
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उनका एक इंटीमेट सीन वाला वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो में राधिका अपने को-स्टार देव पटेल के साथ लव मेकिंग करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
खबरों के अनुसार राधिका आप्टे का ये लीक वीडियो उनकी फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का है। इस वीडियो में राधिका अपने को-स्टार देव पटेल के साथ इंटीमेट होती साफ देखी जा सकती हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।
राधिका आप्टे के इस तरह का एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। ये वीडियो उनकी फिल्म 'पार्च्ड' का था। इसमें वह अपने को—स्टार आदिल हुसैन के साथ इंटीमेट सीन दे रही थीं।
राधिका भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में सुर्खियों में रहती है। उनकी हाल ही की कुछ फिल्में बेहद सफल रही हैं। इनमें आयुष्मान खुराना के साथ 'अंधाधुंन', अक्षय कुमार के साथ 'पैडमैन' और 'लस्ट स्टोरीज' शामिल है।
View this post on Instagram🌴 @ishaannair7 @taniafadte @gluca_casu.makeup @ode.to.odd
A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on
Published on:
15 Jul 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
