मनोरंजन

राधि‍का आप्टे की फिल्म ‘फोबिया’ का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

फिल्म माझी में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'फोबिया' का टीजर लॉन्च किया गया है।

less than 1 minute read
Apr 21, 2016

अभिनेत्री राधि‍का आप्टे ने फिल्म माझी में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया। अब ए‍क बार फिर राधि‍का आप्टे अपनी आने वाली थ्रि‍लर फिल्म के जरिए दर्शकों को चौकाने की तैयारी कर चुकी है।

25 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म 'फोबिया' में राधिका ए‍क ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है जो कि किसी फोबिया से ग्रस्त है। फिल्म में उन्हें ए‍क आर्टिस्ट के तौर पर दिखाया जाएगा जिसके साथ एक रात एक ऐसा हादसा होता है कि उस रात उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है।

ये भी पढ़ें

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने कराया देश का अपमान: कांग्रेस

उसे अगोराफोबिया नाम का फोबिया जो जाता है, जिसमें इंसान को सार्वजनिक जगहों पर जाने से या लोगों के बीच जाने से डर लगता है। फिल्म को का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है।

Published on:
21 Apr 2016 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर