
Rajnikanth की jailer और Sakkir Madathil की jailer
Rajinikanth's jailer Controversy: Jailer नाम की दो फिल्में अगस्त में एक ही हफ्ते में सिनेमा में रिलीज़ होने वाली हैं। इसमें से एक फिल्म रजनीकांत की है और दूसरी साकिर मदाथिल की। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म Jailer पर मुसीबत आ गई है। मलयालम फिल्म डायरेक्टर Sakkir Madathil, 'जेलर' के खिलाफ कोर्ट चले गए हैं।साकिर का कहना है कि 'जेलर' टाइटल पहले उन्होंने रजिस्टर करवाया था। रजनीकांत वाली फिल्म के मेकर्स ने उनका टाइटल चुरा लिया। अगर साकिर की बात सही निकलती है, तो रिलीज़ से एक हफ्ते पहले 'जेलर' के मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ेगा। जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज़ बड़ी मुश्किल में फंस जाएगी।
मामला ये है की मलयालम फिल्म 'जेलर' और तमिल फिल्म 'जेलर', दोनों ही एक ही समय पर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं। रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में लगनी है। वहीं मलयालम फिल्म 'जेलर' 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। मलयालम वाली 'जेलर' के मेकर्स ने तमिल 'जेलर' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी सन पिक्चर्स (Sun Pictures) से फिल्म का नाम बदलने की रिक्वेस्ट की। उनका कहना है कि उनकी फिल्म छोटी है। इसलिए उन्हें 'जेलर' टाइटल के साथ रिलीज़ करने दीजिए। वरना तमिल फिल्म के साथ कंफ्यूज़ होकर लोग उनकी पिक्चर नहीं देख पाएंगे।
तमिल फिल्म ‘जेलर’ का प्रोमो-
तमिल फिल्म 'जेलर', पैन-इंडिया फिल्म है। ऐसे में मलयालम वाली 'जेलर' के मेकर्स का कहना है कि कम से कम केरल में ही फिल्म को दूसरे नाम से रिलीज़ कर दीजिए। इससे रजनीकांत की फिल्म को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि उस तमिल फिल्म में रजनी के साथ मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) भी काम कर रहे हैं। वो फिल्म तो पब्लिक देखेगी ही।
रजनीकांत स्टारर 'जेलर' का बजट बड़ा है
रजनीकांत स्टारर 'जेलर' की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स का कहना है कि उनकी कंपनी कॉर्पोरेट तरीके से काम करती है। प्लस उनकी फिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ी है। बजट बड़ा है। रिलीज़ से ठीक पहले फिल्म का नाम बदलना उनके लिए संभव नहीं है। क्योंकि ये चीज़ फिल्म पर भारी पड़ सकती है। इसलिए सन पिक्चर्स, केरल रिलीज़ के लिए भी अपनी फिल्म का नाम बदलने को तैयार नहीं है।
मद्रास हाई कोर्ट 2 अगस्त को सुनवाई करेगी
अब इसके खिलाफ मलयालम वाली 'जेलर' के मेकर्स कोर्ट चले गए हैं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्होंने 'जेलर' टाइटल अगस्त 2021 में ही केरला फिल्म चैंबर में रजिस्टर करवाया था। इस फॉरमैलिटी के बाद 6 नवंबर, 2021 को उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की। जो 15 दिसंबर, 2021 को खत्म हुई। उन्होंने 26 जून, 2023 को शारजाह में फिल्म का टाइटल 'जेलर' अनाउंस किया। इस इवेंट में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन(Kamal Hasan) ने भी हिस्सा लिया था। मद्रास हाई कोर्ट 2 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगी।
2 अगस्त को कोर्ट फैसला सुनाएगी
अब ये मामला बहुत पेचीदा होता जा रहा है। रिलीज़ से कुछ दिन पहले किसी भी फिल्म का टाइटल बदलना आसान नहीं होता। क्योंकि पब्लिक फिल्म को उसी नाम से जानती है, जिस नाम से पहले अनाउंस किया गया था। उसी नाम से सारे प्रमोशनल मटीरियल बनवाए जा चुके होते हैं। 2 अगस्त को होने वाली सुनवाई में कोर्ट जिसके खिलाफ फैसला सुनाएगी, वो फिल्म मुश्किल में फंस जाएगी। अब देखना ये होगा की आगे क्या होता है।
Updated on:
17 Jul 2023 01:47 pm
Published on:
17 Jul 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
