28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई से लौटते ही राखी सावंत फिर हुईं इमोशनल, बोलीं- मेरी जिंदगी के सारे रंग चले गए अब क्या होली…

Rakhi Sawant : राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से दुबई में खुद की एक्टिंग एकेडमी का उद्घाटन करने में बिजी चल रहीं थीं। अब राखी दंबई से इंडिया लौट आई हैं। इस दौरान वह मुंबई एयरपोर्ट पर पति आदिल संग बिताए लम्हों को याद करते हुए इमोशनल हो गईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 07, 2023

rakhi_sawant_getting_emotional_to_remember_that_moments_which_she_spend_time_with_adil_khan_durrani_celebrate_holi.png

ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ के दुख खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के जेल जाने के बाद ही एक्ट्रेस दुबई चली गई थीं। जहां उन्होंने खुद की एक्टिंग एकेडमी खोली और इसका उद्घाटन भी किया था। अब होली के मौके पर राखी दुबई से इंडिया वापस आ गई हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। राखी होली पर वापस तो आ गईं लेकिन उनकी जिंदगी के रंग वापस नहीं आए हैं। ऐसा कहना है खुद राखी सावंत का। पैपराजी से बात करते हुए राखी को उक बार फिर पुरानी बातें याद आ गईं। पति आदिल के साथ बिताए पल आंखों के सामने घूमने लगे। जिसे याद करते हुए वे एक बार फिर इमोशनल हो गईं।

बता दें कि राखी सावंत हाल ही में दुबई से इंडिया वापस आई हैं। मुबंई एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया। जहां राखी ने ये पूछने पर कि उनके तो अच्छे दिन आ गए उन्होंने पैपराजी से कहा, 'दुबई में राखी सावंत का एकेडमी स्टार्ट हुआ। वहां एक और घर लिया मैंने। गाड़ी लिया। मेरी कंपनी ने मुझे दिया।' इस दौरान राखी इमोशनल होते हुए कहती हैं, 'ये वही जगह है ना... याद आ रही है वो जगह। आदिल के सिर पर फूल डाले थे मैंने। आपको याद आ रहा है? उस पर गुलाब के फूल डाले थे। उसका स्वागत किया था। और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बोला कि वो तो नाटक है।'

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की पठान ओटीटी पर इस दिन हो रही रिलीज, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे आप

वहीं दूसरी वीडियो में राखी सावंत अपनी मां को यादकर भी भावुक हो जाती हैं। पपाराजी को बताती हैं, 'आखिरी बार मैं अपनी मां को लेकर दुबई गई थी। मां को दुबई दिखाया था। और इस बार मां मेरे साथ नहीं थी। एक्ट्रेस ने सभी को होली की बधाई भी दी। उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी के सारे रंग उड़ चुके हैं लेकिन मेरी दिल से दुआ है कि आप सभी खुश रहें और होली के रंगों की तरह आप लोगों के घर परिवारों में भी खुशहाली रहे।'

एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भी उनके वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, प्यार इंसान को बदल देता है। लेकिन धोखा इंसान को तबाह कर देता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, यार आदिल की स्टोरी भी तो दिखाते। एक तरफ का सुन कर उसको विलेन बना दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा, कोई नहीं। आदिल तुम्हारे लायक नहीं था। वहीं, कुछ ने उन्हें आशांति और नौटंकी भी कहा।

यह भी पढ़े - कियारा आडवाणी ने रोमांटिक अंदाज में पति सिद्धार्थ को विश की पहली होली, शेयर की अनसीन तस्वीरें