18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत ने किया आदिल खान की नई गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा, पहली फोटो भी आई सामने

Rakhi Sawant's Husband's Girlfriend Photo got Viral: ड्रामा क्वीन नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति आदिल खान की नई गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया है। नाम का खुलासा होते ही आदिल की नई गर्लफ्रेड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।

4 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 06, 2023

Rakhi Sawant Husband Adil Khan Durrani Girlfriend Tanu Chandel First Photo On Social Media

Rakhi Sawant Husband Adil Khan Durrani Girlfriend Tanu Chandel First Photo On Social Media

Rakhi Sawant's Husband's Girlfriend Photo got Viral: मॉडल और एक्ट्रेस राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस राखी सावंत की दूसरी शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया है। हाल ही में राखी सावंत ने अपनी दूसरी शादी को लेकर नया ड्रामा शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले राखी ने मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि उनके पति आदिल खान का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा है। उसके बाद राखी ने उस लड़की के नाम का भी खुलासा किया। अब आदिल की नई गर्लफ्रेंड की फोटो भी सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।


राखी ने बताया आदिल की नई गर्लफ्रेंड का नाम


राखी सावंत की पहली शादी की तरह के उनकी दूसरी शादी के साथ भी वैसा ही होता दिखाई दे रहा है। राखी ने कहाकि आदिल ने उनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। राखी ने लाइव आ कर आदिल पर मारपीट के आरोप भी लगाए। इसके बाद राखी ने बताया कि आदिल उन्हें छोड़कर अपनी नई गर्लफ्रेंड के पास चला गया है। इसके साथ ही उन्होंने आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम लेते हुए उसे चैलेंज भी किया। राखी के मुताबिक आदिल की नई गर्लफ्रेंड का नाम 'तनु' है।


राखी ने आदिल की नई गर्लफ्रेंड को कही ये बात


राखी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा, "आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम तनु है। तनु मुझे तुम पर शर्म आती है। आदिल अब उस लड़की के साथ रह रहा है। आदिल ने कहा था, 'अगर आप चाहते हैं कि मैं वापस आऊं, तो माफी मांगिए, मैं सब कुछ पीछे छोड़ दूंगा'। लेकिन वह वापस नहीं आया। धिक्कार है उस लड़की पर जो किसी और का पति चुराकर उसके साथ रहती है। मेरे पति झूठे हैं, इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकती।"


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर


राखी के इस बयान के बाद आदिल खान और तनु की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में आदिल एक लड़की के साथ नजर आ रहा है। इस लड़की का नाम तनु बताया जा रहा है। तनु के बारे में कहा जाता है कि वह खुद एक बिजनेस वुमन हैं। वह 37 साल की हैं। तनु और आदिल का अफेयर है या नहीं? इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन राखी के नाम लेने के बाद वह सुर्खियों में आ गईं हैं।

यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप पर आदिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने सच बोला तो राखी मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगी'


पिछले साल राखी और आदिल ने की थी शादी


आपको बता दें, राखी सावंत और आदिल खान ने 29 मई 2022 में कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन, शादी के 7 महीने बाद राखी ने अपनी शादी का खुलासा किया था। राखी ने बताया, "मेरी जिदंगी में भूचाल आ चुका है। अब कुछ और हो इसीलिए मैंने सबको बता दिया है कि 7 महीने पहले मैंने आदिल खान के साथ शादी की थी। मैं खुद सदमे में हूं कि आदिल क्यों इस शादी को खारिज कर रहे हैं। मैं बहुत परेशान हूं।"


राखी के भाई ने कही ये बात


बता दें, हाल ही में राखी की मां जया भेड़ा का निधन हुआ था। उनके अंतिम संस्कार के दौरान राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ नजर आई थीं, लेकिन अब राखी और आदिल के कड़वाहट पैदा हो गई है। इसी बीच अब राखी सावंत के भाई का बयान भी सामने आया है। राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि "राखी थोड़ी अपसेट है, इसलिए वह कुछ भी बोल रही है। वह अपने होश में नहीं हैं। वह नहीं जानती हैं कि वह क्या कर रही हैं। मैं राखी के फैंस से हाथ जोड़कर बोल रहा हूं कि राखी की बातों का बुरा ना मानें। प्लीज उसे संभाल लो अभी। उसे आपके प्यार की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें: आदिल की बातों पर फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, कहा- 'वो मुझे जोकर बुलाते हैं'