23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत ने दीपक को कहा बेवफा, एक्स वाइफ बिना कपड़ों के आई सामने, हुआ हंगामा

राखी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'कौन है ये दीपक, तुम मुझे चीट कर रहे हो।

2 min read
Google source verification
Rakhi and deepak

Rakhi and deepak

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि वह दीपक कलाल से शादी करने जा रह हैं। खुद राखी सांवत ने ऑफिशियल अकाउंट से अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है। अब राखी सावंत की शादी में एक नया ट्वीस्ट आ गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आने वाली महिला खुद को दीपक कलाल की वाइफ बता रही है।

बिना कपड़ों के आई नजर:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला बिना कपड़ों के सिर्फ बोटल से बदन ढंके हुए नजर आ रही है। वह खुद को दीपक दलाल की एक्स वाइफ बता रही है। ऐसे में शादी के पहले ही राखी ने एक वीडियो शेयर कर और दीपक को बेवफा कहा है।

वीडियो में लोगों से लगाई यह गुहार:
इस वीडियो में नजर आ रही महिला लोगों से पूछ रही हैं कि क्या दीपक उन्हें फिर से जिंदगी में एक्सेप्ट करेगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं पाया है कि वीडियो मे नजर आने वाली महिला दीपक कलाल की असली बीवी है या नहीं। वहीं राखी इस वीडियो को लेकर बवाल मचा रहीं हैं।

राखी ने दीपक को बताया बेवफा:
राखी सावंत ने यह वीडियो देखने के बाद नाराजगी जाहिर की है। राखी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'कौन है ये दीपक, मैं तुमसे कैसे शादी कर सकती हूं, ये सब क्या है। तुम मुझे चीट कर रहे हो। मिस्टर डोनाल्ड ट्रंप हमारे बारे में क्या सोच रहे होंगे, बताओ मुझे, मीडिया के लोग मुझसे फोन पर तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। जल्दी वापस आओ हमें यहां साथ प्रेस कॉफ्रेंस करनी है, मैं उन्हें जवाब नहीं दूंगी, तुम्हें शादी के बारे में बताना होगा।'