
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu jhoothi main makkar) को लेकर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर डयरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्टर को चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज में देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी लेता दिख रहा है। रणबीर भी बड़ी खुशी-खुशी फैन के साथ पोज देते हैं। इसके बाद यूजर दोबारा से सेल्फी लेता है। जिससे एक्टर नाराज हो जाते हैं और फैन के हाथ से उसका मोबाइल लेते हैं और पीछे की तरफ फेंक देते हैं। रणबीर का ऐसा बिहेवियर देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी सच्चाई अभी पता नहीं चल पाई है। कुछ यूजर्स रणबीर को ऐसा करने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शायद रणबीर एक बढ़िया फोन दिलाना चाहते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'और बने इनके फैन।' हालांकि कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह एक एड का वीडियो है। अभी इसका अगला पार्ट आना बाकी है।
Published on:
27 Jan 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
