
Randeep Hooda
देश में बढ़ रही जातीय हिंसा को देखते हुए एक्टर रणदीप हुड्डा ने सलाह दी है कि सभी लोग सोशल मीडिया से दूरी बना लें ताकि परेशानी से बचा जा सके। देश में सोशल मीडिया डिबेट ही लोगों को विवाद के बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताती है।
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुस्लिम, हिंदू, पंजाबी, दलित, जैन अगर हम सोशल मीडिया, न्यूज और डिबेट से दूरी बना लेंगे तो हम ये महसूस कर पाएंगे की हम सबसे अच्छे देश में रह रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि,'अगर आप मुस्लिम हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि आप यहां असुरक्षित हैं जहां आप हजारों सालों से रह रहे हैं, वहां आप महफूज नहीं हैं। अगर आप दलित हैं और आपको लग रहा कि जिंदगी के हर पल पर आपको बेइज्जत किया जा रहा है। अगर आप हिंदू हैं और अचानक आपको महसूस हो रहा है कि हर तरफ गायों की हत्या की जा रही है। अगर आप जैन हैं और आपको लगे कि आपके धर्म के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अगर पंजाबी हैं और सोचते हैं कि पूरा यूथ ड्रग्स ले रहा है। तो बस एक काम कीजिए- सोशल मीडिया, न्यूज और धार्मिक मामलों पर की जाने वाली डिबेट्स से दूर रहिए।
उन्होंने आगे लिखा कि जब आप इन सबसे दूर होने के बाद अपने चारों तरफ अपने उन दोस्तों को देखिए जो अलग जाति, संप्रदाय और धर्म से आते हैं। और फिर आपको लगेगा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे देश में रह रहे हैं।
उनके इस कमेंट्स के बाद लोगों ने उनकी तारीफ की है। साथ ही बहुत से लोगों ने भी इस विवाद को लेकर अपनी राय दी है। आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।
Published on:
28 May 2017 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
