
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं । रोहित शेट्टी फिल्म 'दिलवाले' के बाद एक फिल्म बनाने जा रहे है। चर्चा है कि रोहित ने अपनी अगली फिल्म के लिए रणवीर सिंह को साइन कर लिया है।
रणवीर भी उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रोहित शेट्टी ने फिलहाल अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्हें कॉमेडी और एक्शन जोनर में मजेदार फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।
रणवीर अपनी आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग में व्यस्त है। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट वाणी कपूर काम कर रही हैं। जिन्होंने वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
फिल्म 'बेफिक्रे' इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी यदि सबकुछ सही रहा तो इस फिल्म के बाद रणवीर ,रोहित की फिल्म में काम कर सकते हैं।
Published on:
01 May 2016 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
