12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलगारिया में शाहरुख के साथ नजर आए अजय देवगन

कालोज और शाहरुख अभिनीत मूवी दिलसवाले की बुलगारिया में चल रही शूटिंग के दौरान अजय देवगन की किंग के साथ रात्रि भोज की एक तस्वीर सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

mohani giri

Jul 11, 2015

कालोज और शाहरुख अभिनीत मूवी दिलसवाले की बुलगारिया में चल रही शूटिंग के दौरान अजय देवगन की किंग के साथ रात्रि भोज की एक तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अजय ने शाहरुख से हुई इस मुलाकात को बहुत ज्यादा इंपोर्टेंस न देते हुए कहा कि ऐसी चीजें पहले से तयशुदा नहीं थी। हाल में शाहरुख और अजय की बुलगारिया की तस्वीर वायरल होने के बाद खबरें आईं कि दोनों के बीच सुलह हो गई है।

सिंघम स्टार अपनी पत्नी काजोल से मिलने के लिए बुलगारिया गए थे जो वहां पर रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में शाहरुख के साथ शूटिंग कर रही हैं। विदेश में शाहरुख के साथ रात्रि भोज पर अजय ने यहां संवाददाताओं को बताया, ऐसी चीजें पहले से तय नहीं थीं।

यदि हम किसी जगह पर होते हैं तो एक साथ बैठते हैं, मिलते हैं। हो सकता है अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल से मिलने बुलगारिया पहुंच गए हों, इसी बहाने वे शाहरुख से थोड़ी दर के लिए मुखातिब हो गए। लेकिन उन्होंने कुछ ज्यादा लंबा टाइम किंग को नहीं दिया।

कई लोग होते हैं जो हमारी तस्वीरें लेते हैं। मुझे नहीं मालूम किसने यह तस्वीर ली। अजय निशिकांत कामत निर्देशित अपनी आगामी फिल्म दृश्यम के प्रचार समारोह में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस फिल्म में तब्बू, श्रेया सरन और रजत कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image