एक्टर रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूसरी लड़की जिसका नाम जारा पटेल है उसका वीडियो एडिट करके रश्मिका का चेहरा लगा दिया है. हालांकि ध्यान से वीडियो देखने पर ये साफ पता लगता है कि ये असली नहीं है. लेकिन दूसरे Deepfake वीडियोज को नॉर्मली पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, AI जनरेटेड अश्लील तस्वीरें अपलोड करने वाली वेबसाइट्स पर 2018 के बाद से नकली अश्लील फोटोज की संख्या में 290 परसेंट की वृद्धि हुई है। डी अभिषेक नाम के एक एक्स यूजर ने रश्मिका मंधाना के डीपफेक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि डीपफेक को रोकने के लिए लेकर भारत में तत्काल कानून दिशा-निर्देश बनाने की जरुरत है।