2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रत्ना पाठक ने साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को बताया रिग्रेसिव, एसएस राजामौली पर कह दी ऐसी बात

Ratna Pathak Shah Criticises RRR : एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर इस साल की ब्लॉकब्स्टर फिल्मों में से एक है। 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य किरदार निभाया था। लेकिन यह फिल्म रत्ना पाठक शाह को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने इसे एक रिग्रेसिव फिल्म बताया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 20, 2022

ratna_pathak_shah_criticises_ss_rajamouli_film_rrr_said_it_is_regressive_movie.jpg

Ratna Pathak Shah Criticizes SS Rajamouli RRR

SS Rajamouli RRR : बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और दिग्गज अदाकारा रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak) इन दिनों अपनी गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच उन्होंने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की आलोचना की। दरअसल, 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' इस साल की सबसे बड़ी हिट ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बॉलीवुड से लेकर हर तरफ फिल्म की सफलता के चर्चे थे। लेकिन रत्ना पाठक को RRR बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। उन्होंने यहां तक की उसे एक रिग्रेसिव (Regressive) फिल्म तक करार दे दिया था। बत दें कि RRR में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने दुनिया भर में ₹1200 से अधिक की कमाई की थी। इसके अलावा दो गोल्डन ग्लोब नामांकन और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के लिए पांच नामांकन भी हासिल किए।

जाहिर है कि फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) क्रमशः वास्तविक जीवन के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के रूप में हैं। यह स्वतंत्रता-पूर्व युग में स्थापित है और इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म हर किसी को पसंद आई थी। लेकिन रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने एक बुक लॉन्च के मौके पर फिल्म RRR के बारे में बात की थी। इस दौरान उनहोंने फिल्म को रिग्रेसिव बताया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा था कि 'आरआरआर जैसी फिल्में आज बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन यह एक रिग्रेसिव फिल्म है। यह पीछे की ओर देखती है जबकि हमें आगे देखना चाहिए। हमें लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छा है क्योंकि हम लोकतंत्र की जननी भारत का हिस्सा हैं।'

यह भी पढ़े - इस एक्टर ने सरेआम की थी बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की इन्सल्ट!, भड़क गए थे बिग बी

रत्ना पाठक ने आगे कहा था कि 'जब तक फिल्म निर्माता अपने काम को गंभीरता से नहीं देखेंगे, तब तक हमें आरआरआर जैसी फिल्में देखनी होंगी। लेकिन हमें आलोचना पसंद नहीं है। हमारे अहंकार को चोट लगती है, यह माहौल इतने बड़े लोगों ने बनाया है और दुर्भाग्य से, हमने इसे स्वीकार कर लिया है।' गौरतलब है कि हाल ही में रत्ना पाठक ने फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर हो रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि देश में लोगों के पास खाने के लिए खाना नहीं है, लेकिन किसने क्या कपड़े पहने हैं, इस पर विवाद हो रहा है।

बता दें कि रत्ना पाठक अपनी गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। विरल शाह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म गुजराती सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है। इसमें मानसी पारेख, दर्शील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए रत्ना ने पिछले महीने बताया था कि मैं लंबे समय से एक गुजराती फिल्म करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन वास्तव में कुछ भी दिलचस्प नहीं मिला। फिर एक अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छी टीम के साथ यह फिल्म आई और इसे कच्छ में शूट किया गया है।

यह भी पढ़े - पठान विवाद पर भड़कीं रत्ना पाठक, बोलीं- लोगों के पास अपनी थाली में खाना नहीं, लेकिन किसी के कपड़े...