
Raveena Tandon को पत्नी मानकर खून से भरी शीशियां भेजता था ये शख्स, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा
Raveena Tandon : 90 के दशक की बेहतरीन और दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में की और आज भी वह फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यही कारण है कि रवीना के फैंस भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रवीना टंडन हमेशा से ही अपने चार्म और बेबाक एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं। उनके फैंस भी उनकी इन्हीं अदाओं के दीवाने हैं। लेकिन उनका एक ऐसा फैन भी रहा है, जिसने एक्ट्रेस को पाने के लिए अपने पागलपन की हद तक को पार कर दिया था। ऐसा नहीं कह रहे। इस बात का खुलासा खुद रवीना टंडन ने किया है।
इंटरव्यू में रवीना ने किए कई खुलासे
मीडिया हाउस को दिए गए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अपनें फैंस को लेकर बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उनके फैन की अजीबोगरीब हरकत ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था। रवीना ने बताया कि उनका वो फैन ऐसा था, जो रवीना के बच्चों को अपने बच्चे कहता था। और रवीना को अपनी पत्नी।
एक्ट्रेस को अश्लील फोटो भेजता था फैन
एक्ट्रेस ने बताया कि 'गोवा का एक फैन था, जो ये मान चुका था कि मेरी शादी उसके साथ हो चुकी है और मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं। वो अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर के जरिए भेजता था। अपने खून से खत लिखकर और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था।' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि एक बार उनके हसबैंड अनिल थडानी की कार पर किसी ने बड़ा सा पत्थर भी फेंक दिया था, तब उन्हें पुलिस को कॉल करनी पड़ी थी।
आखिरी बार केजीएफ 2 में दिखी थीं रवीना
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान और भी कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि 'ऐसा ही एक फैन और था। वो मेरे घर के गेट पर बैठा रहता था।' रवीना इस तरह के लोगों के काफी परेशान हो गई थीं। उन्हें लोगों पागलपन से डर लगने लगा था। रवीना के कुछ फैंस उनके लिए सिर दर्द बन गए थे। बता दें कि रवीना टंडन आखिरी बार केजीएफ 2 में दिखाई दी थी।
Published on:
07 Nov 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
