scriptSapna Choudhary made a reel on her new song Gaam mein Rola Video Viral | Sapna Choudhary ने अपने नए सॉन्ग गाम में रोला पर बनाई REEL, Video देखकर फैंस दी ऐसी सलाह | Patrika News

Sapna Choudhary ने अपने नए सॉन्ग गाम में रोला पर बनाई REEL, Video देखकर फैंस दी ऐसी सलाह

locationमुंबईPublished: Nov 06, 2022 01:47:48 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी ने अपने नए गाने 'गाम में रोला' पर रील बनाई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। असमें सपना की पोशाक और उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

sapna_choudhary_made_a_reel_on_her_new_song_gaam_mein_rola_video_viral.png
सपना चौधरी ने अपने नए सॉन्ग गाम में रोला पर बनाई रील
Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के न्यू सॉन्ग 'गाम में रोला' (Gaam mein Rola) ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर आग लगा दी है। जिसके बाद सपना ने अब इस गाने पर एक रील (REEL) बनाई है। जिसमें उनका किलर लुक देखने लायक है। साथ ही वह जिस तरह से एक्स्प्रेशन दे रही हैं, उसे देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए हैं। सपना चौधरी की यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर फैंस भी भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी का न्यू सॉन्ग 'गाम में रोला' 3 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से ही इस सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रखी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.