नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2022 01:51:48 pm
Vandana Saini
मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) समेत पांच लोगों के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिया है। सपना चौधरी पर आरोप है कि लखनऊ में एक शो रद कर दिया था, जिसके सभी टिकट्स बेचे जा चुके थे।
हरियारणा की शान कहे जाने वाली और मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। कोर्ट ने डासंर समेत और 4 लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप तय कर दिए हैं। सामने आ रही खबरों की माने तो मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत सपना चौधरी और बाकी 4 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। सपना चौधरी के अलावा आरोपी जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय कोर्ट रुम में शामिल थे, जिसके बाद इन सभी के लिए कोर्ट द्वारा आरोप तय किए गए हैं। ये मामला लखनऊ का कहा है, जहां सपना ने एक कार्यक्रम को तब रद कर दिया था जब शो की सारी टिकट्स बेची जा चुकी थी।