नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2022 12:03:11 pm
Vandana Saini
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। टीजर में दिखाया गया है कैसे केरल में 32000 महिलाएं गायब हो गईं। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।
इसी साल मार्च में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने रिलीज होते ही दुनियाभर में तहलाक मचा दिया था। इस फिल्म को लेकर भी देशभर में खूब बवाल मचा था। फिल्म में सच्ची घटनाओं को दिखाया गया था कि कैसे 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंघार किया गया था। एक ऐसी ही स्टोरी लेकर निदेशक सुदिप्टो सेन (Sudipto Sen) आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story)। हाल में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें मुख्य किरदार के तौर पर अदा शर्मा (Adah Sharma) नजर आ रही हैं। टीजर में अदा काले रंग के बुरखे में नजर आ रही हैं।