
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस में फंस चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर सुर्खियों में है। रिया जल्द ही एक प्रोजक्ट में नजर आने वाली हैं। जिसके लिए उन्होंने पूरे तीन साल बाद शूटिंग सेट पर वापसी कर रही हैं। इतने लंबे समय के बाद काम पर लौटीं एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल हो गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
जाहिर है कि रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'चेहरे' में देखा गया था। हाल ही में एमटीवी ने अपने स्टंट बेस्ट रियलिटी शो 'रोडीज' के नए सीजन का प्रोमो शेयर किया था। प्रोमो में चैनल ने रिया चक्रवर्ती को नई गैंग लीडर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया था। वहीं रिया ने भी रोडीज के सेट से एक पोस्ट शेयर किया है।
पोस्ट को शेयर करते हुए रिया ने तीन सालों के लंबे समय के बाद काम पर लौटने की खुशी जताई। साथ ही रिया कुछ इमोशनल भी नजर आईं। वीडियो में उन्होंने कहा कि तीन सालों के लंबे वक्त के बाद वो एक बार शूटिंग सेट पर पहुंची हैं। वैनिटी वैन देखी है, उनका हेयर और मेकअप किया जा रहा है तो वो बेहद खुश हैं। ब्रम्हांड ने उनके लिए सब कुछ बदल करके रख दिया है और वो एक बार फिर लौट आई हैं।
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए रिया ने पोस्ट लिखा, 'मैंने इसके लिए बहुत लंबा इंतजार किया। सेट पर एक बार फिर वापसी, काम पर वापस लौटने की खुशी को बयां नहीं कर सकती। मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है, अच्छा काम करने के लिए तैयार हूं। आप सभी का प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया। समय कठिन था, लेकिन आप सभी का प्यार सच्चा है।'
रिया चक्रवती की पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। जिसे लेकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं। रोडीज के कॉन्सेप्ट पर बात करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, रोडीज में होने के लिए आप में कोई खास बात होनी चाहिए। प्लस वाला टैलेंट होना चाहिए। प्लस वाली बात होनी चाहिए। इसमें क्या है भाई।'
वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'सेट पर वापसी कर ली, किसी और को मारने के लिए।' वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'आपने सुशांत सर को क्यों मारा।' वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, 'अगला विकेट कौन है।' इस तरह से कमेंट के जरिए लोग रिया चक्रवर्ती को ट्रोल कर रहे हैं।
Published on:
14 Apr 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
