
बतौर एक्टर रितेश देशमुख ने बेशक इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं। इसमें कोई शक नहीं की आज वो एक सफल अभिनेता है। बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने टॉलीवुड में भी अपना छाप छोड़ी है। एक्टिंग में झंडे गाड़ने के बाद अब रितेश देशमुख निर्देशन में अपनी पहचान बनाने के लिए उतरे हैं।
हालांकि वो पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का काम किया है। इंडस्ट्री में ऐसे तमाम एक्टर औऱ एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने ये काम किया है और इतना ही नहीं वो काफी सफल निर्देशन भी कर रहे हैं। बता दें कि रितेश से पहले सनी देओल, अजय देवगन, आमिर खान, कोंकणा सेन शर्मा, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स निर्देशन में हाथ आजमा चुके हैं।
20 सालों तक अपनी एक्टिंग स्किल से सबको हसाने और रुलाने वाले रितेश ने अब निर्देशक के तौर पर भी काम करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद रितेश देशमुख ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-
20 सालों तक कैमरे के सामने रहने के बाद पहली बार इसके पीछे जा रहा हूं। अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने से पहले विनम्रता के साथ आप सबकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांग रहा हूं। दीवानगी से भरी इस यात्रा में हमसफर बनिए। वेड अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को रिलीज होगी।
यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका संगीत सैराट फेम अजय-अतुल देंगे। बता दें फिल्म में जिया शंकर, जेनिलिया देशमुख और खुद रितेश लीड रोल्स निभा रहे हैं। जेनिलिया देशमुख रितेश देशमुख की पत्नी हैं। दोनों ने अपने करियर की शुरूआत एक ही फिल्म से की थी। लॉन्ग टर्म रिलेशन के बाद दोनों ने बड़े धूमधाम से शादी कर ली थी औऱ आज दोनों के दो बेटे हैं।
रितेश की इस पोस्ट के बाद से बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर उनके फैंस तक उनको बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रितेश की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश नेटफ्लिक्स की फिल्म प्लान ए प्लान बी में जल्द ही नजर आने वाले हैं। रितेश फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म विस्फोट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें फरदीन खान उनके साथ हैं।
Published on:
08 Dec 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
