
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराव नई बात नहीं है। रोहित इन दिनों 'गोलमाल' का चौथा संस्करण बना रहे हैं।'गोलमाल अगेन' इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है। चर्चा है कि उनकी फिल्म की टक्कर आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से होगी।
रोहित ने दोनों फिल्मों के टकराव के बारे में कहा मीडिया ने बॉक्स ऑफिस पर 'क्लैश' शब्द को तवज्जो देना शुरू कर दिया है। वरना यह कोई बड़ी बात नहीं है कि एक ही दिन में यदि दो फिल्में रिलीज हों तो। 52 हफ्ते हैं 300 फिल्में हैं। एक ही दिन पर दो फिल्मों का रिलीज होना तो लाजिमी ही है।'
रोहित ने कहा जब वह कई साल पहले कैरियर के शुरुआती दौर में अक्षय और अजय की फिल्म 'सुहाग' में असिस्टेंट के रूप में जुड़ा था तब 'सुहाग' और 'अंदाज अपना-अपना' भी साथ ही रिलीज हुई थीं। डेविड धवन की निर्देशित दो फिल्में भी एक साथ रिलीज हुई हैं, 'जुर्रत' और 'आग का गोला'। प्रियदर्शन की दो फिल्में 'गरम मसाला' और सलमान खान की फिल्म 'क्योंकि' एक साथ रिलीज हुई थी। तब ये 'क्लैश', वो 'क्लैश' की बातें नहीं होती थीं।
रोहित शेट्टी जहां बड़े पर्दे पर 'गोलमाल अगेन' लेकर आ रहे है वहीं छोटे पर्दे पर रोहित शेट्टी जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी' के 8वें सीजन को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले भी रोहिट शेट्टी कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले खतरों के खिलाड़ी को होस्ट कर चुके है।
Published on:
11 May 2017 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
