19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर मिलते ही खुशी से झूमे सेलेब्स, अजय देवगन-कंगना रनौत समेत इन स्टार्स ने दी बधाई

Bollywood Celebs Reactions on RRR Song Naatu Naatu : एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर हर कोई RRR की टीम को बधाई दे रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 13, 2023

rrr_naatu_naatu_win_best_original_song_category_award_in_oscar_2023_ajay_devgn_alia_bhatt_kangana_ranaut_congratulated.jpg

आज पूरे देश में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 की धूम है। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहली बार भारत को मिली इस बड़ी जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है। जाहिर है कि 'नाटू-नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था, राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की इस फिल्म ने सभी गानों को पीछे छोड़ते हुए यह ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में यह अवॉर्ड जीता है। इस जीत के बाद से ही RRR की टीम को लगातार सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है। बधाई देने वालों की लिस्ट में सिर्फ आम लोग नहीं हैं बल्कि कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल है।

बता दें कि फिल्म 'आरआरआर' का गाना 'नाटू नाटू' जब रिलीज हुआ था। उसके बाद से ही इसको लेकर कहा गया था कि ये काफी मुश्किल गाना है और इसको शूट करने में काफी समय लगा था। जब 'नाटू नाटू' को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया उसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म इस बार ऑस्कर अपने नाम कर सकती है। ऐसा हुआ भी और इस फिल्म के गाने ने इतिहास रच दिया है।


'आरआरआर' की इस बड़ी सफलता पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक सार्वभौमिक भाषा बोलता है। #RRR और #TheElephantWhisperers की टीमों को उनकी #Oscar जीत के लिए बधाई। यह गर्व का पल है।

आरआरआर यानी कि राइज़ रौर रिवोल्ट। इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी काम किया है। ऐसे में अपनी फिल्म को बेस्ट सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिलने पर उन्होंने तस्वीर के जरिये खुशी जाहिर की है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर नाटू-नाटू के सिग्नेचर डांस स्टेप की फोटे शेयर करते हुए टीम को बधाई दी है।


कंगना रनोट ने भी बधाई संदेश दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'पूरे भारत को बधाई। एक ऐसी मूवी जो भेदभाव के आधार पर भारतीयों के सप्रेशन, टॉर्चर, हत्या को दिखाती है। इस फिल्म को पूरी दुनिया से सराहना मिल रही है।'

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी फिल्म और टीम की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने ट्विटर पर एमएम कीरावनी और एसएस राजामौली को ऑस्कर जीतने के लिए बधाई दी। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, '#NaatuNaatu के लिए ऑस्कर जीतने और भारत को गौरवान्वित महसूस कराने के लिए @mmkeeravaani और @ssrajamouli को बधाई।'