
Sadhguru Health Update: बुधवार को आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru jaggi Vasudev) की अचानक से सर्जरी करनी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों को उनके ब्रेन में जानलेवा ब्लीडिंग का पता चलने के बाद सर्जरी करनी पड़ी। यह खबर सुनकर उनके शिष्यों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी। हालांकि डॉक्टरों ने हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा कि सद्गुरु तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं। उनकी हालत में उम्मीद से ज्यादा सुधार है।
कथित तौर पर, सद्गुरु पिछले चार हफ्तों से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे। इसके बाद भी सद्गुरु ने महाशिवरात्रि पर रात भर के उत्सव का आयोजन किया।
उनकी इसी भावना की सराहना करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना की। एक्टर रामचरण की पत्नी उपासना कोनिडेला निर्देशक शेखर कपूर और अभिनेता रणवीर शौरी ने भी सद्गुरु की सर्जरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा जब से मुझे राधे से इसके बारे में पता चला, मैं स्तब्ध हूं, सदगुरु जी ने उस असहनीय दर्द में न केवल बड़े पैमाने पर शिवरात्रि कार्यक्रम की मेजबानी की, बल्कि किसी भी बैठक या शिखर सम्मेलन को छोड़ने से भी इनकार कर दिया… जल्दी ठीक हो जाइए, हम कुछ भी नहीं हैं आपके बिना।"
वहीं उपासना कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जल्द ठीक हो जाइए सद्गुरु, आस्था भी विज्ञान जितनी ही महत्वपूर्ण है।"
डायरेक्टर शेखर कपूर ने सद्गुरु के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए लिखा, "कृपया अपना ख्याल रखें सद्गुरु.. आराम करें.. आपको अभी लंबा सफर तय करना है.. और भी बहुत सी चीजें हासिल करनी हैं।"
वहीं रणवीर शौरी ने भी सद्गुरु को अपनी शुभकामनाएं भेजीं और टिप्पणी की, "आपके पूर्ण और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं!"
Updated on:
21 Mar 2024 02:28 pm
Published on:
21 Mar 2024 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
