25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SAG Awards 2024: ‘ओपेनहाइमर’ ने बॉर्बी को पछाड़ा, किसे मिला अवॉर्ड और कौन रहा पीछे, देखें पूरी लिस्ट

SAG अवॉर्ड्स 2024: यह अवॉर्ड्स 24 फरवरी की रात लॉस एंजिल्स में हुआ, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) का दबदबा देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 25, 2024

sag_awards_2024

SAG Awards 2024 Winner List

SAG अवॉर्ड्स 2024: स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) अवॉर्ड्स का टेलीकास्ट शनिवार को नेटफ्लिक्स पर किया गया था, जिसमें फिल्म और टीवी के कलाकारों के प्रदर्शन को अवॉर्ड्स दिए गए। इस अवॉर्ड में 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) ने कुल 3 अवॉर्ड्स जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा। जबकि 'बार्बी' (Barbie) की मार्गेट रॉबी पीछे रह गई हैं। चलिए विनर्स की पूरी लिस्ट देखते हैं।


1. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किलियन मर्फी को 'ओपेनहाइमर' के लिए मिला है। वहीं फीमेल लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड लिली ग्लैडस्टोन को 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' के लिए मिला है।
2. मेल सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर को 'ओपेनहाइमर' के लिए मिला है। फीमेल सपोर्टिंग रोल के लिए डा' वाइन जॉय रैंडोल्फ को 'द होल्डओवर्स' के लिए मिला है।
3. कास्ट की परफॉर्मेंस के हिसाब से फिल्म 'ओपेनहाइमर' को अवॉर्ड मिला है।

यह भी पढ़ें:
Oppenheimer OTT Release: 'ओपेनहाइमर' OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म


1.
टेलीविजन में बेस्ट ड्रामा सीरीज में 'सक्सेशन' को अवॉर्ड मिला है। जबकि कॉमेडी सीरीज में 'द बीयर' ने बाजी मारी है।
2. इसमें बेस्ट मेल एक्टर ड्रामा सीरीज में पेड्रो पास्कल को 'द लास्ट ऑफ अस' के लिए और बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस में एलिजाबेथ डेबिकी को 'द क्राउन' के लिए अवॉर्ड्स मिले हैं।
3. कॉमेडी सीरीज में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस में आयो एडेबिरी को 'द बीयर' और बेस्ट मेल एक्टर में जेरेमी एलन व्हाइट को 'द बीयर' के लिए अवॉर्ड्स मिले हैं।

टीवी मूवी या लिमिटेड सीरीज की बात करें तो इसमें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस में एली वोंग को 'बीफ' के लिए और बेस्ट मेल एक्टर में स्टीवन युन को 'बीफ' के लिए अवॉर्ड्स मिले हैं।

इसके अलावा बेस्ट स्टंट टीवी सीरीज में 'द लास्ट ऑफ अस' को अवॉर्ड मिला है और बेस्ट स्टंट मोशन पिक्चर में 'मिशन: इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन' को अवॉर्ड मिला है।