26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद भी अमृता को फूटी आंख नहीं सुहाई सैफ की ये गर्लफ्रेंड, डर था कि सारा और इबराहिम को कहीं..

एक वक्त था जब एक्ट्रेस अमृता सिंह ( amrita singh ) सैफ अली खान ( saif ali khan ) को अपने बच्चों से मिलने तक नहीं देती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 16, 2023

amri.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। उनकी पहली पत्नी मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह ( Amrita Singh ) और उनकी जोड़ी एक जमाने में काफी मशहूर थी। लेकिन तलाक के बाद स्टार्स को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आने लगीं। बताया जाता है कि तलाक के बाद अमृता अपने दोनों बच्चों सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) और इब्राहिम अली खान ( ibrahim ali khan ) के साथ अलग रहती थीं। एक वक्त था जब एक्ट्रेस सैफ को अपने बच्चों से मिलने तक नहीं देती थीं।

सैफ और अमृता में हुई थी लड़ाई
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी। अमृता सैफ से 13 साल बड़ी थीं। लेकिन शादी के कुछ साल बाद से ही अमृता और सैफ के बीच तानानती बढ़ने लगी।

रोजा पर शक करती थीं अमृता
शादी के 13 साल बाद स्टार्स ने 2004 बाद तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के बाद सैफ की नजदीकियां एक इटालियन मॉडल रोजा से बढ़ने लगीं। इस बीच जब भी सैफ अपने बच्चों से मिलने की कोशिश करते तो अमृता उन्हें ऐसा करने से रोक देती थीं। बताया जाता है कि अमृता को शक था कि रोजा उनके दोनों बच्चों को उनके खिलाफ भड़का रही हैं। इस कारण एक्ट्रेस ने दोनों बच्चों के सैफ से मिलने पर रोक लगा दी थी। हालांकि सैफ और रोजा का अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला। इसके बाद साल 2008 में सैफ की लाइफ में करीना कपूर ( Kareena Kapoor khan ) आईं। दोनों के बीच नजदीकियां कुछ इस कदर बड़ी कि स्टार्स ने साल 2012 में शादी कर ली। आज सैफ और करीना के दो बेटे हैं।