
डायरेक्टर साजिद एक ऐसे स्टूडियो के अपना बनाने वाले हैं जहां कई बेहतरीन फिल्मों को सजाया गया। सूत्रों के मुताबिक साजिद 'नागिन' से लेकर 'रावन' जैसी बेहतरीन फिल्मों की सफलता का गवाह रह चुका फिल्मिस्तान स्टूडियो खरीदने की योजना बना ररहे हैं।
वहीं इस स्टूडियो के मालिक अनिल कुमार तोलाराम जलन 2011 से इसे बेचना चाह रहे हैं। खबरों के अनुसार 'किक' के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से उनकी बातचीत जारी है।
'बॉम्बे टॉकीज लिमिटेड कंपनी' के डायरेक्टर हिमांशु रॉय की मौत के बाद 1943 में फिल्मकार शशधर मुखर्जी (रानी मुखर्जी के अंकल) ने इसकी स्थापना की। इस काम में उनके साथ राय बहादुर चुन्नीलाल, अशोक कुमार और निर्देशक ज्ञान मुखर्जी भी
थित ये स्टूडियो पांच एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। इसमें सात शूटिंग फ्लोर्स है, जो फिल्ममेकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।
अनारकली, नागिन, पेइंग गेस्ट ,रा-वन, बॉडीगार्ड और डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’।
स्टूडियो में एक पूरा का पूरा गांव का सेट तैयार किया गया है। साथ ही फिल्मों में अक्सर दिखने वाले खूबसूरत मंदिर भी फिल्मिस्तान की देन है। गांव के अलावा शहर के पुलिस स्टेशन, गार्डन और आउटडोर शूटिंग की कई बेहतरीन लोकेशन यहां देखने मिलती है। अब देखना होगा इतने बड़े और प्रसिद्ध स्टूडियों को साजिद अपना कब बनाते हैं।
Published on:
28 Jun 2015 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
