
#SajidKhan को Big Boss से बाहर करने पर लिखा खत, मिल गयी रेप की धमकी
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी FWICE फिल्ममेकर साजिद खान के सपोर्ट में उतर आया है। FWICE ने लेटर में Anurag Thakur को बताया है कि साल 2018 में जब साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण करने के तमाम आरोप लगे थे। तब उनको एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। वह सजा काट चुके हैं। मार्च, 2019 में ये बैन हटा दिया गया था। इसलिए अब साजिद खान अपने करियर को दोबारा से शुरू कर सकते हैं। फिल्ममेकर साजिद खान के खिलाफ लगाकार आवाजें उठ रही हैं। उनको बिग बॉस 16 से बाहर करने की मांग भी हो रही है।
FWICE का लेटर दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल के अनुराग को संबोधित लेटर के जवाब में आया है। लेटर में स्वाति ने साजिद को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के कई आरोपों का हवाला देते हुए बिग बॉस 16 से बाहर करने की मांग की।
FWICE ने लेटर में कहा- साजिद को जीवित रहने और अपनी जीविका कमाने का पूरा अधिकार है। इसलिए वो बिग बॉस शो में शामिल हुए हैं। इसलिए उन्हें काम करने की अनुमति दें। फेडरेशन ने लिखा है कि इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर एसोसिएशन को साजिद के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद उनकी तरफ के एक साल का बैन लगा दिया गया था। जांच के दौरान साजिद को कई तरह के अपमान से गुजरना पड़ा। एक इंसान जो पहले से ही अपनी सजा भुगत चुका है और सभी नियमों का पालन कर चुका है। उस पर दोबारा से उसी अपराध के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है और न ही उसे दोबारा सजा नहीं दी जा सकती है।
पूरा मामला यह है कि साल 2018 में साजिद पर महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिस वजह से इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन साजिद को एक साल के लिए बैन कर दिया था। अब बिग बॉस में उनके आते ही विवाद शुरू हो गया है, कई फिल्मी हस्तियों ने साजिद के शो में होने में आपत्ति जताई है।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। इस संबंध में स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ धमकी वाले कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!"
Published on:
12 Oct 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
