26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजलि देने पर बुरी तरह ट्रोल हुए सलमान खान, लोगों ने इस बात पर लगाई लताड़

Salman Khan trolled for tweet on PM Modi Mother : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। सलमान खान ने हीराबा को देर रात ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी। जिसपर अब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 31, 2022

salman_khan_trolled_badly_for_paying_tribute_to_pm_modi_mother_heeraben_modi.jpg

Salman Khan : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mother) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Death) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया था। उन्होंने 100 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। हीराबा के निधन पर राजनेताओं से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने लगातार सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया। जिसमें अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, विवेक रंजन अग्निहोत्री, अक्षय कुमार, कंगना रनोट सहित कई सेलेब्स ने हीराबा मोदी के निधन पर दुख जताया। इसी कड़ी में सलमान खान (Salman Khan) ने भी पीएम मोदी की मां को ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि व्यक्त की। लेकिन उनके ट्वीट करते ही लोग भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan tweet on pm modi i Mother) ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी को ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'डियर हॉनरेबल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं आपका दर्द समझ सकता हूं क्योंकि अपनी मां को खोने से बड़ा लॉस और कुछ नहीं होता। इस दुख की घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे।' सलमान खान ने यह ट्वीट 30 दिसंबर की देर रात 2:04 बजे किया, जबकि हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे के आसपास हुआ था।

दिवंगत हीराबा मोदी (Heeraben Modi Death) के लिए ट्वीट करते ही लोग सलमान खान (Salman Khan) पर भड़क गए और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें अंतिम संस्कार हो जाने के बाद ट्वीट करने पर लताड़ लगाई है। सलमान खान के देर से ट्वीट करने पर एक यूजर ने कहा कि शायद उन्होंने 27 को ज्यादा पी ली थी। अब जाकर होश आया। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपको लोगों का दर्द समझ में भी आत है? आप सबसे बेकार होस्ट हैं। आज जिस तरह से किसी महिला से होस्ट करते हुए बात करते हैं। मैं आपकी मूवी अब कभी नहीं देखूंगा।'

गौरतलब है कि सलमान खान के अलावा लोग 'पठान' एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल शाहरुख ने भी आज यानी शनिवार को ट्विटर के माध्यम से हीराबा मोदी के लॉस के लिए दुख जताया है। ऐसे में एक दिन बाद हीराबा को श्रद्धांजलि देने से ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई है।

यह भी पढ़े - PM मोदी की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, कंगना से अक्षय कुमार तक इन सेलेब्स ने जताया दुख