बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सूरज बडज़ात्या के निर्देशन में एक और फिल्म में काम करना चाहते हैं। सलमान ने सूरज बडज़ात्या के साथ पिछले वर्ष प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम किया है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। उन्होंने इससे पूर्व सूरज के साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में काम किया था। वह अब फिर से सूरज के साथ काम करना चाहते हैं।
चर्चा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है। सलमान ने खुद ही सूरज को फोन किया और अगली फिल्म की तैयारी करने को कहा। उन्होंने सिर्फ इतनी-सी शर्त रखी है कि इस फिल्म की शूङ्क्षटग के लिए वह दो से तीन महीने का समय देंगे। 'प्रेम रतन धन पायोÓ की तरह दो साल का समय नहीं दे सकते। बताया जाता है कि यदि कहानी और स्क्रिप्ट पूरी हो गई तो 'सुल्तानÓ की शूङ्क्षटग पूरी होने के बाद सलमान सूरज की फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं।