
बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए एक फिल्म लाते हैं। इस साल उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि सलमान खान की ये फिल्म दर्शकों को खासा पसंद नहीं आई है। इस बीच एक्टर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, सलमान ने अगले साल ईद 2024 के लिए अपनी कमर कस ली है।
मीडिया रिपपोर्ट केे मुताबिक, सलमान खान ने एक बार फिर फिल्ममेकर करण जौहर के साथ काम करने का मन बना लिया है। उन्होंने करण जौहर के साथ एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ये फिल्म अगले साल ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी। जिसके जरिए करीब 25 साल बाद सलमान खान और करण जौहर साथ आएंगे।
सलमान खान आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर सपोर्टिंग रोल में दिखे थे। वहीं अब 25 साल बाद सलमान एक बार फिर करण जौहर के साथ काम करते दिखाई देने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए डायरेक्टर भी मिल चुका है। इस अनटाइटल्ड फिल्म को शेरशाह के डायरेक्टर विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे। हालांकि अब तक कोई काॅन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है।
बता दें कि सलमान खान की ये अनटाइटल्ड फिल्म ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी। इसके बारे में बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, मनोरंजन वैल्यू को ध्यान में रखते हुए विष्णु वर्धन से बेहतर कौन हो सकता है। उन्होंने न केवल शेरशाह का निर्देशन किया है, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी कई धमाकेदार फिल्में कर चुकी हैं।
फिलहाल सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे यशराज फिल्म्स की स्पाइ यूनिवर्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। यह फिल्म टाइगर की सीरीज है, जिसमें शाहरुख खान के कैमियो का नाम भी सामने आ रहा है।
Published on:
28 Apr 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
